पीलीभीत. पीलीभीत पुलिस ने बरेली एसटीएफ की मदद से कई सालों से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शातिर बदमाश मंगली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. आपको बता दें अभियुक्त पर जनपद में गैंगस्टर जैसी धाराओं सहित करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं, जिसे लेकर पुलिस बीते कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. गुरुवार को बीसलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


15 मुकदमें दर्ज हैं मंगली पर


पुलिस की गिरफ्त में शातिर अभियुक्त मंगली नाम से मशहूर है. आरोपी मंगली पर जनपद में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत थे. जिस पर पुलिस उप महानिदेशक के द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि अन्य जिलों में भी शातिर अपराधी लूट, चोरी, मारपीट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देता था. बरेली एसटीएफ ने पीलीभीत बीसलपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर उसे पकड़ने के लिये जाल बिछाया और वो पुलिस के शिकंजे में फंस गया.



पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी पर जनपद में पहले से करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं, इसके अलावा जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. बीते कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें.


बिकरु कांड: पुलिस ने चार्जशीट में विकास दुबे के 36 गुर्गों को बनाया आरोपी, चार महिलाएं शामिल