फतेहपुर. होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से फतेहपुर में छापेमारी की है. दो ठिकानों पर छापेमारी कर ढाई क्विंटल से अधिक नकली खोया बरामद किया गया है. इसके अलावा टीम ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है.


खाद्य विभाग और पुलिस ने ये छापेमारी बिंदकी कोतवाली इलाके के फिरोजपुर गांव के दो ठिकानों पर की है. टीम ने नकली खोया और खोया बनाने की दो मशीनें बरामद की है. इसके अलावा मौके से नकली खोया बनाने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे मिल्क पाउडर को भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम जीतू, मुन्ना साहू और छेद्दू है. तीनों फिरोजपुर गांव के रहने वाले हैं.


नकली खोया खपाने का था इरादा
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नकली खोया खपाने के लिए इसे बना रहे थे. चीफ फूड इंस्पेक्टर सीएल यादव ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि पाउडर मिलाकर नकली खोया बनाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा. उन्होंने बताया कि इस दौरान जीतू के मकान से खोया बनाने की नकली मशीनें और 80 किलो खोया मिला. जीतू के घर के बगल में मुन्ना साहू और छेद्दू के घर पर लगभग सवा क्विंटल खोया, 40 किलो मिल्क पाउडर, घुला हुआ खोया लगभग 70 लीटर बरामद किया है. खाद्य विभाग की टीम द्वारा 6 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election 2021: 12 लाख से ज्यादा वोटर, 81 हजार मतदान केंद्र... जानें क्यों है ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव


सीएम पद से हटने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का छलका दर्द, कहा- अभिमन्यु को छल से....