कानपुर: विकास दुबे केस में आज एफएसएल की टीम और पुलिस की टीम बिकरू गांव पहुंची. टीम ने पूरे आज घटनाक्रम का रीक्रिएशन किया. 2 तारीख को जो वारदात हुई थी उस पूरे सीन को फिल्माया गया. वारदात वाले दिन कौन कौन कहां पर मौजूद था, गोलियां कहां कहां से चल रही थीं. कौन कौन बदमाश किस किस छत पर मौजूद था.


आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, ''आज घटना रीक्रिएशन किया जा रहा है. इसके अलावा अभी 11 बदमाशों और हैं इनकी तलाश जारी है उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा मनु पांडे के ऑडियो हमें मिले हैं उनको फॉरेंसिक के लिए भेजा गया है जांच होने के बाद साफ हो पाएगा कि आखिर क्या करना है.''


वहीं मनु पांडे ने कहा, ''पूरा सच बता दिया है, पुलिस सरकारी गवाह बनना चाहती है तो हम तैयार है.''


अमर दुबे की दादी ज्ञानवती दुबे ने कहास ''अमर की पत्नी के लिए कह रही है कि उसका कोई कसूर नही था. भगवान ने उसके साथ जो किया है हमें बहुत कष्ट होता है. इससे अच्छा तो विकास उसकी शादी ना करवा दे शादी ना होती तो ऐसा दिन ना होता..''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं शादी में गई थी लेकिन मेरी तबीयत खराब हो गई थी तो हम वापस आ गए थे. शादी उसके अच्छे तरीके से हुई. ज्यादा बात नहीं कर पाई लेकिन बहुत प्रेम से बोलती थी. बताती थी कि मेरे भाई की शादी है दिसंबर में इसीलिए मेरी शादी जल्दी कर दी है.''