कल होने वाली जुमे की नमाज से पहले सहारनपुर में पुलिस-पीएसी का फ्लैग मार्च
सहारनपुर में पुलिस प्रशासन शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस और पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हम आपकी सुरक्षा के लिये हैं
सहारनपुर, एबीपी गंगा। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के चलते सहारनपुर में जगह-जगह पर फ्लैग मार्च किये जा रहे हैं। पिछले जुमे को नागरिकता संशोधन बिल के चलते एक विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें 15000 से 16000 लोगों की भीड़ ने जनपद में लगी धारा 144 का उल्लंघन किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने 1500 लोगों पर मुकदमा भी पंजीकृत किया है। कल शुक्रवार को और जुमे की नमाज अता की जाएगी। जिसके चलते दोबारा कोई नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन न हो, इसके चलते सहारनपुर में कई जगहों पर पुलिस व पीएसी द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं और आम जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि हमारे शहर में पूरी तरह से शांति है और पुलिस पूरी तरह से किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये तैयार है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पिछले जुमे को काफी बड़ी संख्या में भीड़ धारा 144 का उल्लंघन करते हुए यहां पर आ गई थी उसके बाद लगातार हम लोगों द्वारा उन लोगों से मीटिंग की गई है। जो लोग उस घटना में शामिल थे उनको हमारे द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि वह अभियुक्त भी हैं, इसमें और समाज के सारे वर्गों को साथ में लेकर के लोगों को समझाया जा रहा है कि CAA को लेकर उनके मन में जो भी भ्रांतियां थीं उसको दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन जनता के मन में भरोसे का संचार करके जो हमारे पास में फोर्स है उस क्षेत्र में जनता के साथ संवाद रखें साथ ही साथ यह भी बताएं कि उन लोगों की सुरक्षा के लिए हम हैं उसी के क्रम में चलते यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी सिटी ने यह भी बताया कि कल जुमे की नमाज के बाद किसी भी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा पुलिस बिल्कुल जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। दोबारा कोई ऐसा विरोध प्रदर्शन होता है तो पहले जो मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी और अगर दोबारा ऐसा हुआ तो उन पर भी मुकदमा दर्ज कर द्वारा कार्रवाई की जाएगी।