UP News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश जारी, दिल्ली में दूसरे दिन भी छापेमारी, पुलिस और STF के हाथ खाली
Prayagraj News: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के भी दिल्ली में मौजूद होने का पुलिस को शक है. पुलिस ने शाहीन बाग स्थित अतीक के फ्लैट पर छापेमारी की. अतीक के फ्लैट पर ताला बंद मिला.
![UP News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश जारी, दिल्ली में दूसरे दिन भी छापेमारी, पुलिस और STF के हाथ खाली police and STF raid in Delhi continue for Ashraf brother in law Saddam and wife Zainab Fatima ANN UP News: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश जारी, दिल्ली में दूसरे दिन भी छापेमारी, पुलिस और STF के हाथ खाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/4fee455e735bf4db7541867614d7affc1687680239438211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई जारी है. शनिवार को भी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के ओखला इलाके में छापेमारी की. पुलिस और एसटीएफ को अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा की तलाश है. करेली निवासी सद्दाम के एक दोस्त से पुलिस संपर्क में है. उसी के जरिए पुलिस को जानकारी मिली थी. हालांकि पुलिस को अभी तक सद्दाम और जैनब के बारे में कोई पता नहीं चला है.
उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्या के मामले में कार्रवाई जारी
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के भी दिल्ली में मौजूद होने का पुलिस को शक है. पुलिस ने शाहीन बाग स्थित अतीक के फ्लैट पर छापेमारी की. अतीक के फ्लैट पर ताला बंद मिला. पुलिस ने पुरानी दिल्ली के कई होटलों से भी जानकारी जुटाई है. पुलिस सद्दाम, जैनब और शाइस्ता की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर पूछताछ कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी की थी. सूत्रों का कहना है कि सद्दाम दुबई से अतीक के करीबियों और शूटर्स के संपर्क में था. पुलिस का मानना है कि सद्दाम की गिरफ्तारी से अतीक अहमद और अशरफ की बेनामी संपत्तियों का और भी खुलासा हो सकता है. अशरफ के साले सद्दाम पर शूटर्स की मदद का आरोप है.
अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में रेड
उसने अपने दोस्तों के जरिए शूटर्स को मदद पहुंचाई है. पुलिस का दावा है कि सद्दाम ने ही शूटर्स को बड़ी रकम भी मुहैया कराई है. गोपनीय तरीके से सद्दाम और दोस्तों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि कई खातों से बड़ी रकम का ट्रांसफर हुआ. दो वकीलों के खातों में रुपए भी रुपए भेजे जाने की बात सामने आई है. पुलिस रुपए ट्रांसफर करने की वजह जानने के लिए जांच कर रही है. रुपए भेजने के मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर का भी नाम आ रहा है. सद्दाम के दोस्तों से पुलिस पूछताछ करनेवाली है. 24 फरवरी को उमेश पाल और दो गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था.
UP News: बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी की शादी पर खड़े किए सवाल, लालू यादव पर भी ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)