Prayagraj News: उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट के मामले में शुक्रवार को पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने अशरफ के साले सद्दाम और पत्नी जैनब फातिमा की  तलाश में दिल्ली में पुलिस की टीमें पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में  छापेमारी कर रहीं है. 


पुलिस शाइस्ता की भी दिल्ली में तलाश कर रही है
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में माफिया अतीक अहमद का फ्लैट है  उसी फ्लैट में रहकर अतीक का बेटा उमर पढ़ाई करता था.  पुलिस शाइस्ता की भी दिल्ली में तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता भी दिल्ली में कहीं छिपी हो सकती है. पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में पहुंचकर जानकारी जुटाई है. पुरानी दिल्ली के एक लॉज में भी पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की है. ऐसे में सद्दाम और जैनब के साथ ही शाइस्ता को लेकर भी तलाश तेज हो गई है.


पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने 50000 का इनाम घोषित किया है
उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने उस पर 50000 का इनाम घोषित किया है, सद्दाम के दुबई से लौटने और जैनब की दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद जांच टीमें दिल्ली पहुंची हैं. शाइस्ता परवीन बेटे असद के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी.  इसके बाद पति अतीक अहमद और देवर अशरफ के जनाजे में भी शाइस्ता नहीं गई थी. पुलिस सूत्रों का मानना है कि शाइस्ता भी प्रयागराज से दूर निकल गई है या तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रही है,  या फिर सिम बदल बदल कर फोन का इस्तेमाल कर रही है  जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है.


पुलिस और एसटीएफ की टीमें सद्दाम और जैनब के साथ शाइस्ता की भी दिल्ली में ही तलाश कर रही हैं.  अशरफ के साले सद्दाम पर आरोप है कि वह अशरफ का काम संभालता था, उमेश पाल शूटआउट के पहले बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए शूटर्स की उसने मुलाकात कराई थी.उमेश पाल शूटआउट के बाद ही सद्दाम दुबई भाग गया था, लेकिन उसके भारत लौटने के इनपुट के बाद से ही यूपी पुलिस और एसटीएफ ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है.


यह भी पढ़े: क्या बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो पाएंगे विपक्षी दल? जयंत चौधरी की इस रणनीति से गरमाई सियासत