उत्तराखंड में आज कोविड कर्फ्यू, बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
उत्तराखंड में रविवार के दिन कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. कोविड कर्फ्यू का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस ने वापस घर भेज दिया.
![उत्तराखंड में आज कोविड कर्फ्यू, बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती Police appeal to follow covid norms on corona curfew in Uttarakhand ANN उत्तराखंड में आज कोविड कर्फ्यू, बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/b18a7b52e47f946e06b546be4b7d2789_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए हर रविवार को कोविड कर्फ्यू का एलान किया गया है. उधमसिंह नगर में कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस जुटी हुई है. अवाश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस वापस भेज रही है. साथ ही कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है.
खटीमा में दिखा कर्फ्यू का असर
जिले के खटीमा में आवश्यक सेवा वाली दुकानों को छोड़ सभी दुकान बंद रही. हालांकि सड़कों पर बेवजह लोगों की आवाजाही देखने को मिली. कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे दो पहिया व चार पहिया वाहन सवारों को वापस घर भेज दिया. टनकपुर रोड़, खड़ंजा रोड, सितारगंज रोड व आजाद मार्केट में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.
इस दौरान सब्जी, दूध, मेडिकल जैसी आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया. पुलिस ने ऐसे लोग जो अपने प्राइवेट संस्थानों फैक्ट्रियों में ड्यूटी के लिए जा रहे थे उनको कार्ड देख कर जाने दिया. अनावश्यक घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड: सभी जिलों में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या है समय और क्या रहेगा खुला
कानपुर में बड़े स्तर पर किया जाएगा सैनिटाइजेशन, रविवार के दिन चलाया जाएगा अभियान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)