Coronavirus: सड़क पर घूमते शख्स की धुनाई, ऋषि कपूर ने शेयर किया Video, बोले- ऐसा अनुशासन चाहिए
कोरोना वायरस को लेकर इटली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने भी शेयर किया है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
कोरोना वायरस को लेकर इटली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान भी एक आदमी सड़कों पर टहलता नजर आया। शख्स को सड़क पर देखते ही पुलिस एक्शन में आ जाती है और उसे गिरफ्तार कर लेती है।
इस वीडियो को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रहा है।
ऋषि कपूर ने इटली का यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है।' बता दें कि वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस वाले के सामने खड़ा हुआ है, तभी पीछे से कुछ और और पुलिस वाले आते हैं और उस व्यक्ति को किक मार देते हैं, जिससे वह वहीं गिर जाता है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसवाले उसे गिरफ्तार कर लेते हैं। इटली में लॉकडाउन के इस वीडियो में पुलिस के अलावा सड़कों पर और कोई भी नजर नहीं आ रहा है।
We need this discipline pic.twitter.com/p3yyAGm1ik
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 23, 2020
बता दें कि ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित भारत में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके कहर को देखते हुए भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।