पीलीभीत: पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में एक महिला को शराब पिलाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.


शराब पिलाकर किया दुष्कर्म


पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दो दिन पहले एक महिला अपने मायके जा रही थी तभी उसी के गांव का पवन कुमार उसे मायके छोड़ने की बात कह कर उसे ले गया और रास्ते में शराब पिलाकर उससे दुष्कर्म किया.


दो अन्य ने भी किया रेप


उन्होंने बताया कि यह भी आरोप है कि उमेश और छोटे नामक दो अन्य युवकों ने भी महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके बाद वे तीनों उसे छोड़कर भाग गए.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.


ये भी पढ़ें.


पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले, 11 मरीजों की मौत