चंदौली: शराब तस्करों का तस्करी के नए तरीके इन दिनों देखने को मिल रहे हैं और आये दिन चंदौली पुलिस इन शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाब भी हो रहा है. लेकिन आज जिस तरीके से शराब तस्करी की जा रही थी उसको देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. डीसीएम गाड़ी में आगे शीशे पर 'ऑन आर्मी ड्यूटी' के स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, इसी दौरान चंदौली पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
ऑन आर्मी ड्यूटी लिखे ट्रक से की जा रही थी तस्करी
पुलिस ने जिस डीसीएम को पकड़ा उस पर 'ऑन आर्मी ड्यूटी' लिखकर शराब की तस्करी की जा रही थी. यही नहीं, बकायदा इस डीसीएम के आगे आगे सफेद रंग की कार बकायदा इसको पायलेटिंग करते हुए हरियाणा से बिहार अवैध शराब तस्करी करके बिहार के दानापुर ले जा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर अलीनगर और क्राइम ब्रांच की टीम ने एनएच-2 पर सिंघीताली के समीप पकड़ लिया. इस डीसीएम ट्रक और कार से 190 पेटी शराब बरामद की गई. तीन शराब तस्कर गिरफ्तार भी हुए हैं. ये तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. शराब की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है.
मामले की होगी जांच
दरअसल इस डीसीएम ट्रक पर ऑन ड्यूटी आर्मी लिखा गया है. इस कारण चंदौली पुलिस आर्मी इंटेजिलेंस को भी संपर्क साधेगी और इस बात की तफ्तीश करेगी कि, ये पूरा मामला क्या है.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड में सियासी उठापटक तेज, जेपी नड्डा और अमित शाह की हुई मुलाकात