रायबरेली. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय बदमाश घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों लुटेरे बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बदमाशों से पूछताछ की. मुठभेड़ में एसओजी का एक सिपाही भी घायल हो गया. घायल बदमाशों ने हाल ही में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 50 हजार की लूट को अंजाम दिया था. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेती खुर्द रोड का है.
कई जिलों में वारदातों को दे चुके थे अंजाम
रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज करा रहे इन बदमशों के नाम जितेंद्र व नीलेश हैं. ये दोनों बदमाश अपने 4 अन्य साथियों के साथ रायबरेली में लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. इसके पहले भी शहर कोतवाली के जहानाबाद क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से लूट की वारदत को अंजाम दे चुके हैं. आज फिर ये बदमाश अपने साथियों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के रेती खुर्द के पास लूट की योजना बना रहे थे तभी पुलिस को भनक लग गई. एसओजी टीम प्रभारी अमरेश त्रिपाठी व शहर कोतवाल अतुल सिंह ने मिल एरिया इंस्पेक्टर अरुण सिंह को सूचना दी जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. जब घेराबंदी कर इनको पकड़ने का प्रयास किया तो ये सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हुई जिसमे दो बदमाशों जितेंद्र व नीलेश के पैर में गोली लग गई. वहीं, एसओजी के सिपाही कौशल के भी हाथ मे भी गोली लगी. पुलिस ने घेरा बंदी कर दो बदमाशों को तो धर दबोचा, वहीं, उनके 4 अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घायल बदमाशों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दोनों कानपुर देहात के रहने वाले
दोनों बदमाश निलेश व जितेंद्र कानपुर देहात के रहने वाले हैं. ये अलग-अलग जिलों को टारगेट बना कर लूट को अंजाम देने का काम करते थे. जिन जनपदों में लूट की संख्या ज्यादा हो जाती है उस जनपद को छोड़कर अन्य जनपदों में यही प्रक्रिया दोहराने पहुंच जाते थे. इन पर कई आपराधिक मुकदमे पहले भी दर्ज हैं. बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद चौकी के पास एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से पचास हजार की लूट को अंजाम भी दे चुके थे. मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास अवैध तमंचे के साथ कारतूस व लूट का बैग बरामद हुआ है. चूंकि, ये दोनों बदमाश पुलिस की नाक में दम किये थे इसलिए ये पुलिस का बड़ा गुड वर्क माना जा रहा है.
पचास हजार रुपये की लूट को दिया था अंजाम
एसपी ने बताया पहले भी एक वृद्ध से 50 हजार लूट लिए थे. आज भी इसी फिराक में था लेकिन पुलिस को इसकी सूचना लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. ताबड़तोड़ फायरिंग में उन्हें गोली लग गयी. उन पर कई मुकदमे पहले से भी चल रहे हैं और रायबरेली में लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे.
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ये बदमाश काफी शातिर हैं. इन पर कई आपराधिक मामले अन्य जनपदों में दर्ज हैं. गाजियाबाद, नोएडा, बनारस समेत रायबरेली में भी इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इन पर रायबरेली में 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है. इनके चार अन्य साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए है उन्हें भी पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.