Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से पुलिस ने दो फर्जी कमिश्नरों को गिरफ्तर किया है. ये लोग अपने आपको हरियाणा के कमिश्नर बताकर फर्जी कागजों के आधार पर जमीन बेचने के फिराक में थे. टूंडला तहसील के एसडीएम ने इन दोनों फर्जी कमिश्नरों को गिरफ्तार करवाया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा में कमिश्नर के पद पर तैनात हरिश्चंद्र थाना टूंडला क्षेत्र के गांव चुल्हावली के निवासी हैं. हरिश्चंद्र की करोड़ों रुपए की 30 बीघा जमीन बाघई गांव में है, जोकि कमिश्नर हरिश्चंद्र के भाइयों और उनकी मां के नाम पर है.
बताया जा रहा है कि इसमें से आधी जमीन को बाघई गांव के दो लोगों ने हेरा फेरी कर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एटा निवासी रामवीर को 7 अगस्त को बेच दिया था. बाकी बची आधी जमीन को बेचने के लिए फिरोज खान और उसका साथी दिनेश फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बेचने के लिए तहसील में गए थे. ये जमीन हरियाणा में कमिश्नर हरिश्चंद्र के नाम पर थी. जब इसकी सूचना हरियाणा में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हरिश्चंद्र को मिली की उनकी जमीन फर्जी तरीके से बेची जा रही है तो उन्होंने इस मामले की शिकायत टूंडला तहसील में एसडीएम सत्येंद्र कुमार से कर दी.
एसडीएम की ओर से कराई गई जांच में पता लगा कि दो लोग फर्जी बैनामा करने आए हैं तभी एसडीएम के आदेश पर दोनों फर्जी बैनामा करने आए फिरोज खां और दिनेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. इस बारे में एसडीएम टूंडला सतेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तहसील टूंडला में बागी गांव के कुछ लोग फर्जी बैनामा कराते रहे हैं. उन्होंने पहले भी एक फर्जी बैनामा कराया था, अब दोबारा सूचना मिली कि एक और व्यक्ति के नाम पर जोकि हरियाणा में कमिश्नर हैं उनके नाम से फर्जी बैनामा कराने ये लोग आए थे. तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत, अखिलेश यादव भी करेंगे प्रचार