कानपुर. कानपुर में एक के बाद एक लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच महानगर के पनकी इलाके में इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जूही लाल कालोनी निवासी मोहम्मद आमिर और नौबस्ता निवासी मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


लव जिहाद में फंसी दो बहनें


आप को बता दें कि कानपुर में लव जिहाद के एकाएक कई मामले सामने आए. उसी में पनकी में भी एक लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया था. जिसमे पीड़िता का आरोप था कि जूही निवासी मोहम्मद आमिर और मोहसिन ने उसे और उसकी बड़ी बहन के साथ पहले दोस्ती की और फिर शादी करने की बात कही. लेकिन छोटी बहन को इसकी भनक लगी तो वो इन लोगों के चंगुल से बच निकली. लेकिन बड़ी बहन ने इनके इरादे समझ न सकी और शादी कर ली. वहीं, पिता का कहना था कि शादी के बाद से लगातार आमिर उनसे रुपये की डिमांड कर रहा है और न देने पर जान से मारने की बात कह रहा है.


पूरी घटना पर आईजी से गुहार के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था. इस केस में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी में सामने आए कोरोना के पांच हजार से ज्यादा नए मामले, 63 और लोगों की मौत


यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट