उधमसिंह नगर: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने चार ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
जिले में चलाया जा रहा है नशे के खिलाफ अभियान
जनपद में पुलिस द्वारा नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को सीमांत कोतवाली खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने इस्लाम नगर क्षेत्र से स्मैक बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान इमरान पुत्र जमील व फरमान पुत्र मुनव्वर के रूप में हुई है.
चार ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्करों के पास से 4 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर क्षेत्र में युवाओं को स्मैक सप्लाई करने का कार्य कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यहां अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें.
जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा कई मायनों में अहम, सरकार से संगठन तक का लेंगे फीडबैक