हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस व स्वाट टीम-2 चैकिंग कर रही थी। पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश नसीर, मुजस्सिम व अब्दुल कादिर को पलवाडा रोड से गिफ्तार किया। वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा। बदमाशों से चोरी की स्कार्पियों, एक आयशर कैंटर व तीन तमंचे व चार कारतूस बरामद किये हैं। बदमाशों ने स्कार्पियों कार मुरादाबाद व आयशर कैंटर दिल्ली से चोरी की थी। तीनों बदमाश इन चोरी की हुई दोनों गाड़ियों को बेचने की फिराक़ में थे। पकड़े गए वाहन चोरों पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


आपको बता दें कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस व स्वाट टीम-2 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी का वाहन बेचने की फिराक में है। स्वाट टीम-2 व पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें स्कार्पियो सवार कुछ लोग पुलिस को आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाश भागने लगे, पुलिस व स्वाट टीम-2 ने घेराबंदी कर तीन बदमाश नसीर, मुजस्सिम व अब्दुल कादिर को पकड़ लिया। वहीं इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए तीनों शातिर वाहन चोरों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो कार व वाहन चोरों की निशानदेही पर आम के बाग में खड़ी आयशर कैंटर, तीन तमंचे, चार कारतूस बरामद किये हैं। वहीं पुलिस फरार आरोपी के भी जल्द पकड़ने की बात कह रही है, पकड़े गए वाहन चोर नसीर पर 16, मुजस्सिम पर 5 व अब्दुल कादिर पर आईपीसी की संगीन धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं, वहीं पुलिस इनके फरार साथी की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।