कानपुर, एबीपी गंगा। घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीती चार सितम्बर को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए हत्यारों के पास से आला कत्ल, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जेल भेज रही है।



जलाला गांव के रहने वाले कल्लू सिंह व बच्चा सिंह की कोर्ट जाते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने गिरषी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया की पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

दोहरे हत्याकांड की वजह से गावों में काफी तनाव का माहौल बना हुआ था। इसे देखते हुए हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घाटमपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। इसी कड़ी में घाटमपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने भदरसा मोड़ पर इस हत्या में शामिल एक युवक सहित हत्यारोपियों का साथ देने वाले तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया। जिनके पास से मौके पर आला कत्ल घटना में उपयोग मोबाइल,असलहा, जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई।


एसपी ग्रामीण ने बताया कि बीती चार तारीख को दिन दहाड़े दो लोगों की हत्या की गयी थी जिसके मुख्य आरोपी गोविन्द यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्यारोपी की किसी न किसी तरह से मदद करने वाले सहयोगी तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हत्या के वक्त कुल पांच लोग मौजूद थे जिनमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी चार लोगों की तलाश की जा रही है।