सहारनपुर, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को मिली कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले वाले बाइकर्स गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.


मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर छिदबना मोड़ के पास आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़े एक मकान में डकैती की योजना बनाते हुए 8 शातिर बदमाशों को सदर बाजार पुलिस ने लूट और चोरी की 6 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.


एसएसपी डॉ एस चनप्पा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत 23 अगस्त को एक मोटरसाइकिल लूट की गई थी. इस संबंध में थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था. जिसके चलते एक विशेष टीम बनाकर इस घटना के खुलासे के लिए काम किया जा रहा था.


एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी बदमाश लूट की घटनाओं अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल अभी पूछताछ की जा रही है. बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं और इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



वाराणसी: कोरोना संक्रमित युवक ने की आत्महत्या, अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग


बुलंदशहर: वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की पुलिस से भिड़ंत, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार