Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है. एनकाउंटर कर बदमाशों को शिकंजे में लिया जा रहा है. खास तौर पर पुलिस के निशाने पर ऐसे बदमाश हैं जो वांछित हैं और दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने लोनी इलाके से एक शातिर बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया है.


गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
लोनी सीओ अतुल कुमार सोनकर ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस बंथला फ्लाइओवर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बदमाश ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और तेज स्पीड में भागने लगा. 


पुलिस ने भी बदमाश का पीछा किया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वो वही गिर गया. घायल बदमाश को फौरन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि अपराधी की पहचान शौकीन के रूप में हुई है. शौकीन बागपत के खेकड़ा का रहने वाला है. उसके ऊपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आगे बताया कि यह अपराधी हाल में ही बागपत से लोहे के सरिये के ट्रक की लूटपाट में शामिल था. पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने आज सबूतों के साथ बुलाया, अबतक सिर्फ दो की गिरफ्तारी


Lakhimpur Kheri Violence: आज SC को स्टेटस रिपोर्ट देगी यूपी सरकार, कोर्ट ने मांगा घटना का पूरा ब्यौरा