ग्रेटर नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ जाकिर उर्फ बौना, हत्या समेत 9 मामले हैं दर्ज
नोएडा पुलिस ने बताया कि जाकिर अपने साथी के साथ इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभिया चलाया हुआ था
ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर बदमाश जाकिर उर्फ बौना को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. दादरी में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई. पुलिस की गोली से जाकिर घायल हो गया है. जाकिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जाकिर के पास से हथियार बरामद किया है. जाकिर पर हत्या के अलावा कई मामले दर्ज हैं,
जाकिर का साथी फरार होने में कामयाब पुलिस ने बताया कि जाकिर अपने साथी के साथ इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभिया चलाया हुआ था. चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में जाकिर पुलिस की गोली से घायल हो गया. हालांकि इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अन्य बदमाश की तलाश में जुट गई है.
थाना दादरी पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश जाकिर उर्फ बौना गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/OpMIm4uCBv
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 24, 2021
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जाकिर पर लूटपाट के आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. जाकिर पर हत्या का भी आरोप है. पुलिस ने उसके पास से बाइक, अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: