नोएडा, एजेंसी। पश्चिमी यूपी में बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ लगातार जारी है। ताजा मुठभेड़ नोएडा में हुई है जहां बुधवार रात एसटीएफ की टीम ने 11 साल से वांछित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
यह बदमाश उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से वर्ष 2008 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस बदमाश ने राजस्थान, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूटपाट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि बीती रात को पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर बिसरख थाना क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहित उर्फ राहुल उर्फ करवा उर्फ कलवा को गिरफ्तार किया है। वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।