Moradabad: लूट की वारदात के चार घंटे के अंदर ही लुटेरा गिरफ्तार, रिवॉल्वर और 8 लाख रुपये बरामद
Moradabad Police: मुरादाबाद पुलिस ने लूट की एक वारदात का चार घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है.
Two Criminal arrested in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले में पुलिस (UP Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की वारदात का चार घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर और पौने 8 लाख रुपये भी बरामद कर लिए.
मुरादाबाद के नाग बना थाना पुलिस को निखिल धवन नाम के शख्स ने शिकायत दी थी. निखिल ने बताया था कि उसके पिता किशन धवन के साथ उनके ही पार्टनर अदनान ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. निखिल ने बताया कि आरोपी अदनान उनके पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 7 लाख 85 हज़ार रुपये लूटकर फरार हो गया.
कोल्ड ड्रिंक में दिया नशीला पदार्थ
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस टीम का सहारा लेकर आरोपी अदनान की लोकेशन ट्रेस की और उसे दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ पर उसने लूट की वारदात को कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह केवल किशन के साथ हरियाणा गया था. वापसी में जब उसने केवल किशन के पास लाखों रुपए नज़र आये. फिर उशने मुरादाबाद में आते ही अपने पार्टनर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद वो बैग और रिवॉल्वर छिनकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी अदनान की निशानदेही पर लूटी गई रकम और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: