प्रयागराज, मो. मोईन। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और उनकी मेयर पत्नी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शख्स को कानपुर शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को प्रयागराज लाने के बाद उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी का नाम नीरज यादव है और वो खुद को सपा का नेता बताता है। पुलिस ने बताया कि नीरज हमीरपुर जिले का रहने वाला है और वो हिस्ट्रीशीटर है। नीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। कोरोना की वजह से इन दिनों उसे पेरोल पर छोड़ा गया था।
गौरतलब है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज शहर की मेयर हैं। रविवार की शाम उनके पर्सनल मोबाइल पर नीरज यादव नाम के एक शख्स ने कई बार फोन किया। फोन पर उन्हें और उनके मंत्री पति को AK-47 बम से हमला करवाकर चीथड़े उड़ा देने की धमकी दी गई। धमकी के दौरान रंगदारी भी मांगी गई।
नीरज ने फोन पर ये भी कहा कि अगर उन्होंने रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। यही नहीं, मंत्री और मेयर की जान भी जा सकती है। प्रयागराज की कोतवाली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की लोकेशन कानपुर ट्रेस की थी और आज उसे वहां जाकर गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि उसके धमकाने का असली मकसद क्या था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।