इटावा: 15 साल से पहचान छिपाकर रहने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल, 25 हजार का था इनाम
इटावा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश पिछले 15 साल से पहचान छिपाकर रह रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था.
इटावा. यूपी के इटावा जिले में मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी और पुलिस की टीम ने मिलकर बदमाश को काबू में किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
15 साल से पहचान छिपाकर रह रहा था शातिर बदमाश की पहचान गोपाल के रूप में हुई है. गोपाल इकदिल इलाके के जलालपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गोपाल पिछले 15 सालों से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. हत्या और गैंगस्टर अभियोग में वांटेड गोपाल पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था.
नाम बदलकर बस चला रहा था गोपाल पुलिस ने बताया कि गोपाल नाम बदलकर बिहार और दिल्ली में ड्राइविंग करता था. बदमाश अपने भाई के नाम के प्रपत्र बनवाकर पहचान बस चला रहा था. पंचायत चुनाव में वो घर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्लान बनाया. पुलिस ने बताया कि गोपाल को गिरफ्तार करने टीम पहुंची थी. पुलिस को देखकर उसने गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार, एसपी सिटी प्रशांत कुमार, एसपी क्राइम, सीओ सिटी राजीव प्रताप ने अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें: