लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में हुए गैंगवार में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लखनऊ पुलिस ने संदीप उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. साथी बंटी उर्फ मुस्तफा राजेश तोमर की पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक राजेश तोमर माफिया डान सुनील राठी गैंग का मुख्य शूटर है.
कई वारदातों में शामिल रहा है संदीप उर्फ बाबा
लखनऊ क्राइम ब्रांच और विभूतिखण्ड पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा को अम्बेडकरनगर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. कई हत्याकांड में शूटर संदीप शामिल रहा है. शूटर संदीप ने गिरधारी उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया, रवि यादव, अंकुर उर्फ शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर उर्फ जय, बंटी उर्फ मुस्तफा ने मिलकर अजीत सिंह की ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर हत्या की थी. इसमे राजेश तोमर गोली से घायल हुआ था. घटना के वक्त गिरधारी और रवि यादव स्कूटी पर सवार थे, संदीप, शिवेंद्र, एक बाइक से और राजेश तोमर, और राजेश मुस्तफा अलग गाड़ी पर थे.
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
जेसीपी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि बुलेट प्रूफ गाड़ी में शूटरों ने अजित की गाड़ी का पीछा किया था. जब अजीत गाड़ी से नीचे सामान लेने उतरा तो सभी छह शूटरों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. घायल शूटर का इलाज अलकनंदा अपार्टमेंट में बाकी साथी शूटरों ने कराया था. अलकनंदा से फ्लैट नम्बर 1102 से पिस्टल, व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए जो शूटर अंकुर ने रखवाए थे.
राठी गैंग के सक्रिय सदस्य है
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने जानकारी देते हुये कहा कि, शूटर राजेश माफिया डॉन राठी गैंग का सक्रिय सदस्य है और कई हत्या और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है. इस घटना की विवेचना की जा रही है और भी जो तथ्य सामने आएंगे उनको भी शामिल किया जाएगा. इस मामले पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आया था लेकिन गिरफ्तार संदीप उर्फ बाबा ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें.
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिये प्रयागराज तैयार, 13 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका