गोंडा: पुलिस ने 12 घंटे में ही सुलझाई राइस मिल में चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद
गोंडा में राइस मिल में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोर के पास से कैश बरामद कर लिया है.
![गोंडा: पुलिस ने 12 घंटे में ही सुलझाई राइस मिल में चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद Police arrested a thief who stole cash from rice mill in Gonda ANN गोंडा: पुलिस ने 12 घंटे में ही सुलझाई राइस मिल में चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/681cce04ef9ea6f7f64f15130d61e2b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही चोरी की एक वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया कैश भी बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
दरअसल, बीती रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित चावल मिल अतुल इण्डस्ट्री में चोरी हुई थी. चोर ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 3 लाख 70 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था. मिल के मालिक महेश कुमार गर्ग की तहरीर पर कोतवाली नगर में केस दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महज 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पूरी घटना खुलासा किया है. पुलिस ने चोर के पास से चोरी का करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी भवानी प्रसाद ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर राइस मिल में 3.70 लाख रुपये की चोरी की थी. भवानी ने बताया कि बाकी रुपये उसके साथी के पास है. पुलिस ने भवानी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पीएम मोदी आज करेंगे उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत, लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर और चूल्हा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)