तमंचा लहराते सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत एक युवक धर दबोचा गया.
Viral Post in Gonda: गोंडा में एक युवक को अवैध असलहा लहराते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया. करनैलगंज पुलिस ने ऑपरेशन तमंचा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक कोमल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचे को बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जो अवैध असलहे के साथ फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. पकड़ा गया आरोपी युवक कोमल सिंह उर्फ सम्राट थाना करनैलगंज क्षेत्र के खजुआ गांव का निवासी बताया जा रहा है .
अवैध तमंचा लहराते हुए फोटो पोस्ट की
सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते फोटो पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. सूचना मिलते ही हरकत में आई करनैलगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खजुआ गांव निवासी आरोपी युवक कोमल सिंह उर्फ सम्राट को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते एक फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें एक युवक अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था.
फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक कोमल सिंह उर्फ सम्राट पुत्र धर्मेंद्र सिंह को अदद 12 बोर कट्टा मय जिंदा कारतुस सहित हजुरपुर मोड़ से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें.