एटा. यूपी के एटा में 16 वर्षीय छात्रा की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी पर छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. आरोपी ने छात्रा को कई बार ब्लैकमेल भी किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास पीड़िता की तस्वीरें थी. तस्वीरों के जरिए वो पीड़िता को ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. इसके अलावा पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है.
आरोपी के मोबाइल में मिली छात्रा की फोटो
पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता से जानकारी लेने के बाद पुलिस आरोपी की दुकान पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी के मोबाइल फोन से पीड़िता की फोटो मिली हैं. बाद में पता चला कि आरोपी उन फोटो के जरिए छात्रा को परेशान कर रहा था.
शुरुआत में पिता पर था शक
बतादें कि शुरुआती जांच में पुलिस पीड़िता के पिता को शक की निगाह से देख रही थी. हालांकि, पूछताछ में उसने दावा किया कि आरोपी उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी उनके मकान में चार साल तक किराये पर रहा था. आरोपी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. तीन साल पहले वो मकान खाली कर किसी दूसरी जगह रहने चला गया.
पुलिस ने कहा कि मार्केट से देरी से आने पर लड़की को उसकी मां ने डांटा था. पुलिस ने कहा, "लड़की ने जब बताया कि वो बाजार में आरोपी की दुकान पर गई थी, तो इस पर उसकी पिटाई भी की गई."
सोमवार शाम लड़की के पिता और उसका छोटा भाई डॉक्टर के पास चेक अप के लिए गए थे. इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी. जब वे शाम को डॉक्टर के पास से लौटे तो घर लॉक था. पुलिस ने कहा, "पिता-पुत्र घर के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. उन्हें पड़ोसी ने जानकारी दी कि छात्रा ने एक इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पहुंचे."
ये भी पढ़ें: