बुलंदशहर, एबीपी गंगा। जिले में पुलिस ने तीन साल की बच्ची के अपहरण के आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद किया है। बच्ची के अपहरण की शिकायत उसके दादा सखावत हुसैन ने पुलिस से की थी। सखावत ने उरवा के अपहरण का आरोप धीरज नाम के शख्स पर लगाया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर धीरज की तलाश शुरू कर दी। वहीं जब पुलिस ने आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो धीरज ने पूरा सच उगल दिया।
धीरज ने बताया कि बताया कि उसका बच्ची के घर आना-जाना था। 15 दिन पहले किसी बात को लेकर बच्ची के दादा सखावत हुसैन और धीरज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी, इस बात का बदला धीरज सखावत हुसैन से लेना चाहता था। धीरज ने किसी तरह बच्ची का अपहरण कर लिया और तीन दिन तक उसको अपने साथ रखा। मुखिबर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम जब नेपाली बाबा के मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस ने धीरज को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी धीरज के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है। वहीं तीन वर्षीय बच्ची की सकुशल बरामदगी करने वाली टीम को एसएसपी बुलंदशहर संतोष सिंह ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।