भदोही: भाई और भाभी की चापड़ से जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताई वारदात की वजह
यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने भाई और भाभी की हत्या करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूछताछ में उसने हत्या की वजह बताई है.
भदोही. यूपी के भदोही जिले में अपने भाई और भाभी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हमले में एक साल के भतीजे को भी बुरी तरह घायल कर दिया था. आरोपी का नाम नौशाद बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे सोमवार शाम इंदिरा मिल चौराहे से गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के कजियाना मुहल्ला निवासी मांस कारोबारी जमील कुरैशी और उसकी पत्नी रूबी की रविवार शाम को मांस काटने वाले औजार से हत्या कर दी गई थी. जबकि उनके बेटे मोहम्मद अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारी के मुताबिक, नौशाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका बड़ा भाई जमील कुरैशी शराब पीने का आदी था. जमील इस वजह से घर में गलत व्यवहार करता था जिसको लेकर पहले ही काफी विवाद होता रहता था. रविवार शाम को भी वह शराब के नशे में घर आया. इस पर उसकी मां ने एतराज किया तो वह झगड़ा करने लगा.
चापड़ से किया हमला
नौशाद के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर उसने घर में रखे मांस काटने के भारी औजार चापड़ से अपने भाई पर हमला कर दिया और उसकी भाभी रूबी गोद में अपने एक साल के बेटे मोहम्मद अली को लेकर बीच-बचाव करने पहुंची तो उसने उन दोनों पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए.
ये भी पढ़ें: