उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (NOIDA Police) ने मंगलवार को हिरासत से फरार हुए एक आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा और एक कट्टा-कारतूस बरामद किया है. दूसरी बार उसे नोएडा सेक्टर- आठ से गिरफ्तार किया गया. यह व्यक्ति मंगलवार को पुलिस हिरासत से शौच के बहाने शौचालय से फरार हो गया था. घटना के समय उसके साथ एक पुलिस कांस्टेबल भी था. अधिकारियों ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था. फिर गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने क्या जानकारी दी है
नोएडा पुलिस की डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि फिर गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भिष्म सिंह है. वह बिहार के सिवान का रहने वाला है. अभी वह नोएडा के बरोला गांव में रह रहा है. उसे नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. जब वह पुलिस हिरासत से फरार हुआ था तो उसे फेज-1 पुलिस थाना ले जाया जा रहा था. मंगलवार दोपहर वह शौचालय गया और वहां से पुलिस कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया. बाद में घटना के समय उसके साथ मौजूद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.
दूसरी बार कहां से गिरफ्तार किया गया फरार आरोपी
वह भागकर हरोला चला गया था, जो कि नोएडा का एक व्यस्त बाजार है.मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गुरुवार को सेक्टर-आठ से फिर गिरफ्तार कर लिया. उसे एक जर्जर इमारत से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ नॉरकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रापिक सबस्टेंस (NDPS) एक्ट और आईपीसी की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा उपेक्षा से परिरोध या अभिरक्षा में से निकल भागना) और धारा-224 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें