बरेली. कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों की अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एंबुलेंस चालक मोटा मुनाफा कमाने के लिए मरीजों से भारी-भरकम किराया ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.


ताजा मामला बरेली जिले का है. यहां कोरोना मरीजों से अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने एंबुलेंस चालक समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक एंबुलेंस का स्टाफ कोविड मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के नाम पर प्रशासन द्वारा तय किराए से ज्यादा किराया मांग रहा है. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया.


तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि एंबुलेंस स्टाफ एक मरीज को रुहेलखंड कॉलेज से सिद्धिविनायक तक लाया था. इसके बाद सिद्धिविनायकसे विनायक हॉस्पिटल और फिर मिशन हॉस्पिटल लाया गया. आरोप है कि इसके एवज में एबुलेंस चालक ने मरीज से तय किराये से पांच गुना ज्यादा 15 हजार रुपये वसूल लिये. मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. 


शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंबुलेंस के मालिक चंद्रशेखर, आईसीयू टेक्नीशियन जावेद, एम्बुलेंस ड्राइवर मन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


उन्नाव: अब गंगा नदी के पास रेत में दफन मिले कई शव, जांच में जुटा प्रशासन


Corona Update: कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 4120 संक्रमितों की मौत, 3.62 लाख नए केस