बाइक बोट घोटाला: करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बाइक बोट घोटाला मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
![बाइक बोट घोटाला: करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार police arrested another accused in bike bot scam बाइक बोट घोटाला: करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/06/29132008/bike_boat_scam-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, भाषा। करोड़ों रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में अब तक पुलिस 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सेक्टर 49 थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को तरुण कुमार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना दादरी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक बोट कंपनी का अधिकारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बाइक बोट कंपनी ने कई लोगों को ठगा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
बतादें कि बाइक बोट के नाम से कंपनी खोलकर संजय भाटी व अन्य लोगों ने देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों से प्रति बाईक के हिसाब से 62,000 रुपये अपनी कंपनी में कथित तौर पर निवेश करवाये। उन्होंने इस रकम को एक साल में दोगुना करने का प्रलोभन देकर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
इस मामले में पुलिस ने संजय भाटी, विजयपाल कसाना, आदेश भाटी सहित 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)