बाराबंकी, एबीपी गंगा। यूपी के बाराबंकी जिले में हेलमेट न पहनना एक सेना के सिपाही को भारी पड़ गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका फिर उसकी पिटाई कर कोतवाली में बंद कर दिया। जब इस बात की खबर वकीलों को लगी तो उन्होने हंगामा कर दिया और पुलिस जब कोर्ट लेकर सेना के सिपाही को पहुंची तो नाराज वकीलों ने पुलिस के सिपाही की पिटाई कर दी। जिससे बवाल काफी बढ़ गया। घटना नगर कोतवाली इलाके के बंकी की है।
शुक्रवार को चेकिंग के दौरान सेना के जवान को कोतवाली पुलिस ने बंकी के पास पकड़ लिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस का आरोप है कि सेना के जवान ने दरोगा से मारपीट की। इसे लेकर पुलिस ने सेना के लांस नायक को गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान वकीलों ने विरोध जताया। सिपाही जब सेना के जवान को लेकर कचहरी पहुंचा, तो वहां भी वकीलों व वादकारियों ने एकजुट होकर विरोध किया और सिपाही को पीटकर भगा दिया। हंगामा काफी देर तक होता रहा। सेना के बाराबंकी स्थित बम स्क्वाड के कुछ अधिकारी भी कचहरी पहुंचे। बाद में पुलिस ने जवान को रिहा कर दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
सेना में जालंधर में तैनात लांस नायक संदीप कुमार यादव शुक्रवार की रात को अपने दो अन्य साथियों के साथ बंकी कस्बे से होकर अपने गांव तारा चन्द पुरवा जा रहे थे। इसी दौरान बंकी चौकी इंचार्ज ने उन्हें रोका और चालान के लिए बोला। इसके बाद विवाद बढ़ा। पुलिस का आरोप है कि सेना के जवान संदीप द्वारा दारोगा से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। इसे लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसपर सरकारी काम में बाधा, मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया।
सेना के जवान को लेकर डाक्टरी कराने जिला अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों को वहां से तब भागना पड़ा जब वकीलों ने पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद कोतवाली से एक सिपाही लांस नायक संदीप को लेकर कचहरी सीजेएम कोर्ट पहुंचा। फिर क्या था वकीलों के साथ वहां मौजूद वादकारी आदि ने सिपाही को बाहर ही घेर लिया। इसी बीच सिपाही को थप्पड़ भी मारे गए, जिसके बाद वो वहां से भाग गया। इसके बाद कोतवाली से दरोगा व दो सिपाही पहुंचे, इन्हें भी वकीलों ने खदेड़कर गेट से बाहर कर दिया। बाद में कोर्ट ने सेना के जवान को जमानत दे दी।
वहीं, सेना के घायल सिपाही ने बताया कि रात भर हमको बुरी तरह पुलिस वालों ने मारा है। जब इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ युवक बिना हेलमेट पहने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने पुलिस से मार पीट की, जिस पर मुकदमा लिख लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था ।