बागपत: मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दूसरा चकमा देकर हुआ फरार
उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान पवन बावरिया के रूप में हुई है।
बागपत, एबीपी गंगा। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर स्थित बावली झाल पर बुधवार शाम पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी पवन बावरिया गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान ही उसका साथी फायरिंग करते हुए फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया है। घटनास्थल से तमंचा और बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस का दावा है कि पवन बावरिया गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ चोरी, लूट, जानलेवा हमला, डकैती, रंगदारी और हत्या के 30 से ज्यादा मुकदमे मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर जिले के थानों में दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि शामली की ओर से बावरिया गिरोह के दो शातिर बदमाश बाइक पर बड़ौत में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। दोनों को पकड़ने के लिए पूर्वी यमुना नहर पर चेकिंग शुरू कर दी गई। किशनपुर बराल से आ रही बाइक पर दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक से उतरकर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागे।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घायल ने अपना नाम पवन बावरिया पुत्र रामगोपाल निवासी छोलस की मढियां गांव, थाना जारचा, जिला गौतमबुद्धनगर बताया। आरोपी के पास से एक तमंचा व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।