हरिद्वार, एबीपी गंगा। रुद्रपुर में पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। बतादें कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वांछित चल रहे गैंगस्टर योगेश उर्फ बंटी चंद्र को पुलिस ने नेतानगर दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में सात मुकदमे दर्ज हैं। बंटी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर की धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। कुछ समय पहले आरोपी बंटी बेल पर जेल से बाहर आया हुआ था।
जेल से बाहर आने के बाद बंटी ने सिटी क्लब के बाहर अपने साथियों के साथ दूसरे गुट पर फायरिंग की थी। इस दौरान बंटी और उकसा साथी फरार हो गया था। आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कोतवाली पुलिस व एसओजी की एक टीम गठित की थी।
टीम ने आरोपी बंटी चंद्र को दिनेशपुर थाना क्षेत्र के नेतानगर निवासी गुरपेज उर्फ पेजा के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 307, 302, 324, 504, 506 की धाराओं में 7 मुकदमे दर्ज है वही पुलिस ने बदमाश को संरक्षण देने वाले पेजा के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 216 में मुकदमा दर्ज किया गया है।