मुजफ्फरनगर, भाषा। शामली में 19 साल की दलित महिला के उत्पीड़न और उसके परिजनों पर हमले के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि रवि, पप्पन, मोनू, वीरपाल, गोल्डी, रजत और छोटा के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।


महिला की शिकायत के अनुसार वह दो अगस्त को थाना भवन पुलिस थाने के तहत अहमदपुर गांव से पानी लाने गई थी। तब रवि, पप्पन और मोनू ने कथित रूप से उसका उत्पीड़न किया।


क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इसके बाद तीनों व्यक्ति वीरपाल, गोल्डी, रजत और छोटा के साथ महिला के घर गए और उसके परिजनों पर कथित रूप से हमला कर दिया। भीम आर्मी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।