आगरा, एबीपी गंगा। आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच और थाना सिकंदरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक कैंटर, एक कार और जानवरों को बेहोश करने वाले इंजेक्शन बरामद किए है। आगरा से बिहार और पश्चिम बंगाल तक इनके द्वारा गोवंश की तस्करी की जाती थी।
दरअसल, आगरा पुलिस को गो तस्करी की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इस पर पुलिस ने गो तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। इसी के चलते पुलिस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया रोड पर फ्लाईओवर के पास पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गो कशी करने वाले गो तस्कर एक कार और कैंटर से गोल चक्कर की तरफ जा रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छोटी गाड़ी और कैंटर को रुकने का इशारा किया तो कार चालक और कैंटर वाले ने भागने का प्रयास किया। जल्दबाजी में गाड़ी मोड़ने के चलते वह गाड़ियों को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक कैंटर, एक कार, जानवरों को पकड़ने के लिए यंत्र, छुरे, बेहोश करने के इंजेक्शन और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह पूरा गैंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आगरा से बिहार, पश्चिम बंगाल तक गो वंशों की तस्करी करने की बात इनके द्वारा कबूल की गई है। फिलहाल पुलिस तस्करों का आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और तस्करी के तार कहां-कहां तक फैले हैं इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है।