बुलंदशहर: पुलिस के कब्जे में आया बदमाश, 25 हजार रुपये का था इनाम
बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश अनुज को अपने शिकंजे में ले लिया है। अनुज अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर दिया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा, कई कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश का नाम अनुज है। अनुज अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम देने गुलावठी जा रहा था। पुलिस को अनुज और उसके साथी की भनक लग गई थी। नेशनल हाईवे 235 पर जैनपुर तिराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन वो पुलिस को देखकर भाग गए और फायरिंग शुरू कर दी। मुस्तैद पुलिस ने अनुज को अपने शिकंजे में ले लिया। हालांकि, उसका साथी बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। अनुज जहांगीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज बताये जा रहे हैं।