अमेठी, एबीपी गंगा। करीब दस दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने उसके पास से एक तमंचा व कुछ जेवरात बरामद किए है। पकड़े गई आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


संग्रामपुर थानाक्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गाव निवासी शिवजी सोनी की धोएं बाजार में सर्राफा की दुकान हैं। गत सात जून को देर शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। गाव से लगभग एक किलोमीटर दूर जैसे ही वह पहुंचे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर आभूषण से भरा बैग छीनने लगे। उनके विरोध करने पर फायरिंग कर दी। गोली बगल से निकलने से वह बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद व्यापारी की जेब में रखे आठ हजार रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए थे।


रविवार को सीओ पीयूष कांत राय ने घटना का राजफाश किया। सीओ ने बताया कि गौरीगंज थाने के माधवपुर गाव निवासी विशाल सरोज ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना का मुख्य आरोपी था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को विशेषरगंज के सोइया के पास से संग्रामपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पकड़ा है। आरोपी युवक के पास से लूट के आभूषण, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।