अमेठी में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल
उत्तर प्रदेश के अमेठी में में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
![अमेठी में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल police arrested criminals after encounter in amethi uttar pradesh अमेठी में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27005023/firing1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो उप निरीक्षक घायल हो गए हैं, जबकि दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शनिवार को बताया कि वाहन जांच के दौरान ये घटना कोटवा रोड बाड़ी मोड़ के पास शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे हुई.
दो पुलिसकर्मी हुए घायल पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के दौरान हुई मुठभेड़ में प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव के कंधे के नीचे गोली लग गई है जबकि, प्रभारी निरीक्षक शिवरतगंज के बाएं पैर के घुटने के पास गोली लगी है. जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के बाएं पैरों में गोली लगी है.
इनामी बदमाश गिरफ्तार दिनेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुनील दीक्षित और अल्ताफ के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में प्रतापगढ़ जिले में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत वांछित 25 हजार का इनामी, थाना मोहनगंज के कुख्यात अपराधी सुनील दीक्षित और अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल दो खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील दीक्षित के खिलाफ विभिन्न थानो में 19 और अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
अयोध्या: नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दारोगा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
100 से ज्यादा चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, झांसी पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय गिरोह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)