नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद 4 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पादरी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से कार चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसके बाद उसके साथियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की कार, कटर, टार्च, कैची, स्प्रे समेत कई चीजें बरामद की हैं।
पुलिस की मानें तो ये पादरी गैंग है और इसका सरगना आतिश पादरी है जो पुलिस की गोली से घायल हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतिश पादरी मूलरूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस की गोली से घायल आतिश पादरी का अपना गैंग है जो चोरी और लूट की वारदातों अंजाम देता है। पुलिस को आतिश की काफी समय से थी जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य बदमाश संजय उर्फ संदीप चैधरी, पवन उर्फ प्रमोद, गजेन्द्र पादरी हैं।