बाराबंकी: पुलिस ने 8 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार, 15 करोड़ की मार्फीन बरामद
यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 15 करोड़ रुपए की मार्फीन बरामद की गई है.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिलें में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में जैदपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 15 करोड़ रुपए की 5 किलो 150 ग्राम मार्फीन बरामद की गई है. पुलिस ने एक कार भी बरामद की है.
8 तस्कर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिले की कमान संभालते ही तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया था. बाराबंकी की जैदपुर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने पुलिस टीम के साथ चंदौली माइनर पुलिया से 8 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक ने बताया कि वो अपने 2 अन्य साथियों के साथ चंदौली मार्फीन लेने आया था. ये शातिर मोहम्मद खालिद नाम के शख्स से मार्फीन लेते थे.
झारखंड से जुड़े तार जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर मोहम्मद खालिद समेत उसके अन्य चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. खालिद ने पुलिस को बताया कि वो झारखंड से क्रूड माल लाकर उसे रिफाइन करके मार्फीन बनाता है और फिर उसे छोटी छोटी पुड़ियों के माध्यम से नवयुवक और युवतियों को बेचते हैं. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी मार्फीन की सप्लाई करते हैं.
भेजा गया जेल फिलहाल पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया है कि सभी गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: