मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में अपनी शादी के लिए एक युवक ने ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शादी के लिए सीआरपीएफ का फर्जी दारोगा बन बैठा था। दारोगा की वर्दी पहनकर ये शख्स सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करता था और लड़कियों पर रौब झाड़ता था। शख्स के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस पर अपना शिकंजा कसा और गिरफ्त में ले लिया।


आरोपी शख्स की पहचान सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुमित सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से संपर्क कर उससे शादी की फिराक में था। हालांकि, लड़की के परिजनों को सुमित पर कुछ शक हुआ तो उसकी छानबीन की, जिसमें पता चला कि सुमित सीआरपीएफ में नहीं है और उसकी फोटो भी फर्जी है। लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास इसकी शिकायत की। गंगानगर पुलिस ने इस केस को क्राइम ब्रांच के पास दिया। क्राइम ब्रांच ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला की सुमित ने सीआरपीएफ की नकली ड्रेस पहन कर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड की है। सुमित खुद को सीआरपीएफ में दारोगा बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था।


पुलिस ने बताया कि सुमित एक और युवती को धोखा देकर उससे शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन समय रहते लड़की के परिजनों ने उसकी जांच-पड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे सीआरपीएफ की ड्रेस भी बरामद कर ली है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सुमित 12वीं पास है और 2 साल पहले सीआरपीएफ की भर्ती में वह असफल हो गया था। सुमित अपने परिजों को भी धोखे में रखता था। वो उनसे खुद को सीआरपीएफ में बताता था। जांच में यह भी सामने आया कि उसकी कई गर्लफ्रेंड हैं। पुलिस ने सुमित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।