शामली. यूपी में लिंग जांच के कई मामले सामने आ रहे हैं. शामली जिले में भी लिंग जांच का एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने लिंग जांच करने वाले एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर के पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड और आई कार्ड बरामद हुआ है. आरोपी ने बताया कि उसने 25 हजार रुपये में लिंग जांच कराने का ठेका लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.


लिंग जांच का मामला सदर कोतवाली इलाके का है. परकांधला का रहने वाला डॉक्टर सद्दाम नाम का युवक शामली आया था. उसके साथ पानीपत का एक दंपति भी था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान दंपति वहां से फरार हो गया. डॉ अरविंद ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. 


डॉक्टर ने बताया कि यह व्यक्ति एक दंपति को लेकर मेरे पास आया था और धोखे से लिंग जांच कराने की कोशिश कर रहा था. हम लोगों ने मामले को समझा तो उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का एक गैंग है जो इस तरीके से लोगों को शिकार कर लिंग जांच कराने का काम करता है.


क्या बोली पुलिस?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने लिंग जांच करवाता था. पुलिस ने अल्ट्रासाउंड संचालक डॉक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा- इधर उधर की बात न करें, ये लूट कब बंद होगी?


नोएडा: बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, कई जगहों पर भरा पानी, जाम में फंसे लोग