(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बलिया गोलीकांड में 33 के खिलाफ केस दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला अब भी फरार
पुलिस ने 5 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी किया है. हालांकि, गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस पूरे मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में गुरुवार को हुई गोलीबारी में एक शख्स की हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने 5 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी किया है. हालांकि, गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस पूरे मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
पुलिस, एसडीएम की मौजूदगी में हुई गोलीबारी बतादें कि गुरुवार को दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर खुली बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और एसडीएम मौजूद थे. आवंटन के लिए दो समूह के लोग जमा थे, जिनमें एक पक्ष आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह था. प्रक्रिया के दौरान धीरेंद्र और दूसरे समूह के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया. हंगामे को देखते हुए एसडीएम ने आवंटन की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद जब लोग वहां से जाने लगे तो धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग कर दी. गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप वहीं, मृतक जयप्रकाश के बेटे अभिषेक कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को उसी वक्त पकड़ लिया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. उप महानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे ने कहा कि धीरेंद्र सिंह फरार कैसे हो गया इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी धीरेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इस गोलीकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. खराब माहौल को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति अभी शांतिपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: