हरिद्वार, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के रुड़की में ठगी का एक मामला सामने आया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाले सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये ठग शातिराना अंदाज से अभी तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
कम नोटों को ज्यादा करने का देते थे लालच
पुलिस के मुताबिक, ये ठग लोगों को कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का झांसा देते थे। ये ठग किसी व्यक्ति को सैंपल के नाम पर नोट के साइज के सफेद कागज में बीटाडीन लगाते थे, और उस नोट को हॉट मशीन के बीच में रखकर गर्म करने की बात करते थे। मौका पाकर ये ठग चुपचाप कागज की जगह बीटाडीन से रंगे असली नोट को रखते थे और वापस लाकर उसे कास्टिक सोडा में घोल में धोते थे जिससे रुपया साफ दिखने लगता था। व्यक्ति को लगता था कि उन्होंने कागज से रुपया बना दिया है। इस तरह से ये लोगों को ठग लेते थे।
बतादें कि पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर एक तमंचा, जिंदा कारतूस और आठ हजार के बीटाडीन से रंगे अलग-अलग नोट बरामद किए गए हैं।
रुड़की में पुलिस की छापेमारी, ठगी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार
ABP Ganga
Updated at:
25 Apr 2019 01:16 PM (IST)
उत्तराखंड पुलिस ने रुड़की के मंगलौर से पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी ठग पंजाब के रहने वाले हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -