ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हो गए. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने हाल ही में पेट्रोल पंप पर कर्मियों से लाखों रुपये लूट लिये थे. इस लूट के बाद पुलिस को इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया कैश और बुलेट बाइक बरामद की है.


दरअसल, पुलिस को इन बदमाशों की इलाके में होने की जानकारी मिली थी. बदमाशों की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात एसओजी टीम व सूरजपुर कोतवाली पुलिस टीम ने जुनपत के पास घेराबंदी की. पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लग गई, जिसके बाद उन्हें गिरफअतार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने तीन और बदमाशों को भी अपने शिकंजे में ले लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 6 लाख रुपये, तमंचे और दो बुलेट बाइक बरामद की है.





पूर्व कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के अलावा बीते दिनों एक व्यापारी से भी डेढ़ लाख रुपये लूटे थे. गोली से घायल बदमाशों की पहचान बृजेश गुर्जर व सनी उर्फ चंद्रकांत के रूप में हुई है. वहीं अन्य तीन बदमाश बिजेंद्र गुर्जर, विकास व सुनील सिसोदिया हैं. पुलिस ने बताया कि विकास पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी है. उसने ही लूट की साजिश रची थी और बदमाशों तक रकम की जानकारी पहुंचाई थी. लूट की रकम में से 30 फीसदी रकम उसको मिली थी.


एडीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 8 जनवरी को बदमाशों ने सूरजपुर में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 8 लाख रुपये लूट लिए थे. घटना के बाद इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें:



हिस्ट्रीशीटर अजय पाल के घर चला बुलडोजर, मिनटों में ध्वस्त हुआ 10 करोड़ का आलीशान मकान


विकास दुबे पर बन रही फिल्म पर पत्नी ऋचा ने जताया एतराज, भेजा कानूनी नोटिस