नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रबूपुरा थाने की पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ियो को रोककर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई एक कार, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने करीब एक महीने पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर एक व्यापारी से लूटपाट की थी. फिलहाल पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
बतादें कि रबूपुरा कोतवाली में पुलिस चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों कि तलाश कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिरथली गांव के पास कार सवार आधा दर्जन लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि सूचना पर कोतवाली प्रभारी दिनेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखते ही लुटेरे भागने लगे. अपने आपको घिरता देख लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने पांच बदमाशों को धान के खेत से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन व दो तमंचे बरामद किए. बदमाशों की पहचान आशीष, सुमित, राहुल, महेश व इमरान के रूप में हुई है.
29 अगस्त को व्यापारी से लूटपाट की थी
बदमाशों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि 29 अगस्त को यमुना एक्सप्रेस वे पर फलैदा गांव के पास उन्होंने एक व्यापारी से लूटपाट की थी. बदमाशों ने नोएडा से आगरा जाते समय एक व्यापारी से मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया था.
ये भी पढ़ें: