ग्रेटर नोएडा में 25 लाख की लूट में पांच आरोपी गिरफ्तार, सामने आया ये एंगल
ग्रेटर नोएडा में आढ़ती से लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये बरामद किया है।
![ग्रेटर नोएडा में 25 लाख की लूट में पांच आरोपी गिरफ्तार, सामने आया ये एंगल police arrested five miscreants for looting businessman ग्रेटर नोएडा में 25 लाख की लूट में पांच आरोपी गिरफ्तार, सामने आया ये एंगल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/27172852/Crime-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में पांच जून को कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 12 लाख रुपये और एक कार बरामद की है। इस वारदात के पीछे जो वजह है वो हैरान करने वाली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट की वारदात को इसीलिए अंजाम दिया क्योंकि वो किसी दूसरे कारोबारी की तरक्की से खुश नहीं थे।
दरअसल, इरफान अहमद नाम का कारोबारी आढ़त के काम में तरक्की कर रहा था। दूसरे आढ़ती उसकी तरक्की देखकर खुश नहीं थे। इसीलिए दूसरे आढ़तियों ने किराये के बदमाशों से इरफान अहमद को लूटने का प्लान बनाया। कुछ रोज पहले इरफान का कैशियर और मुनीम किसी काम से जा रहे थे। उनकी गाड़ी दादरी पहुंचने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर लूट लिया और फरार हो गए। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो वो एक्शन में आ गई और कुछ ही दिनों बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)