Aligarh Police ने चलाया 'ऑपरेशन 420', चार शातिर ठग गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम बरामद
Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने सायबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कया है. पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
Aligarh Fraud News: यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले में एसएसपी (SSP) कलानिधि नैथानी के आदेश पर पुलिस ने जालजासों के खिलाफ ऑपरेशन 420 चलाया है. ऑपरेशन के तहत पुलिस ठगों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर धोधाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी/ऑनलाइन धोखाधड़ी करने में इस्तेमाल के लिए 11 मोबाइल फोन, 47 सिमकार्ड विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गांधीपार्क क्षेत्र में हुए सायबर फ्रॉड की घटना पर थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था. सायबर क्राइम और थाना गांधी पार्क पुलिस ने संयुक्त टीम के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह लंबे समय से सायबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिसकी वजह से इन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें भी गठित की गई थी.
यूं करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग बड़े ही शातिर अंदाज में अपराध करने का तरीका अपनाते थे. ठग क्रेडिट कार्ड धारकों की डिटेल लेकर उनकी लिमिट बढ़ाने का लालच देते थे. फिर गिरोह अपने गैंग में शामिल लड़कियों के जरिए कॉल करवाता था. लड़कियां अच्छे ऑफर का लालच देकर रुपये ट्रांसफर करवा लेती थी.
ठगों ने संजय गुप्ता नाम के युवक को अपना शिकार बनाया था. संजय गुप्ता के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने से जानकारी लेकर इनके खाते से 53,198 रुपये ट्रांसफर कर लिये थे. संजय गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्ऱवाई की.
ये भी पढ़ें: